Ranchi : JSSC -CGL (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग के लिए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में लंबी बहस हुई. सुनवाई के दौरान सरकार और JSSC की ओर से बहस करते हुए कोर्ट को बताया गया कि 22 तारीख को परीक्षा हुई थी और साक्ष्य के तौर पर जो फोटो प्रस्तुत किए गए हैं.
वह 23 तारीख के हैं यानी परीक्षा के एक दिन बाद और प्रार्थियों के पास कोई सबूत नहीं कि पेपर लीक हुआ है. जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई जारी रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही अदालत द्वारा रिजल्ट के प्रकाशन पर लगाया गया स्टे भी अगली सुनवाई तक जारी रहेगा.
राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन अधिवक्ता पीयूष चित्रेश एवं JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई.
Leave a Comment