Ranchi/Delhi : JSSC-CGL परीक्षा से जुड़ा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट की दहलीज पर पहुंच गया है. छात्रों के एक समूह ने इस मुद्दे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है.
गौरतलब है कि इससे पूर्व 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने अपना फैसला सुनाया था, जिसमें 10 छात्रों के परिणाम पर रोक लगाते हुए शेष अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश पारित किया गया था.
छात्रों का कहना है कि वे न्याय की अंतिम उम्मीद के रूप में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं और उन्हें वहां से निष्पक्ष एवं न्यायसंगत निर्णय की आशा है. हालांकि अब तक यह याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है. इस बीच हाईकोर्ट के आदेश के बाद JSSC ने सफल अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment