Ranchi : जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में झारखंड सीआईडी को किसी भी साक्ष्य की पुख्ता जानकारी नहीं दी गयी है. गौरतलब है कि सीआईडी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा था कि जेएसएससी सीजीएल परीक्षा-2023 में कथित गड़बड़ी और अनियमितता के संबंध में किसी परीक्षार्थी अथवा अन्य किसी के पास कोई साक्ष्य (अभिलेख, ऑडियो-वीडियो) या कोई अन्य जानकारी है तो मोबाइल नंबर 9934309058 और ई-मेल आईडी sp-cid@jhpolice.gov.in पर उपलब्ध करा सकते है.
सीआईडी को 60 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं
इसके बाद सीआईडी को अब तक 60 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं. जिसमें कई डिजिटल एविडेंस आम लोगों के द्वारा पुलिस को उपलब्ध करवाये गये हैं, लेकिन सीआईडी को किसी भी एविडेंस की पुख्ता जानकारी नहीं दी गयी है. लोगों के द्वारा व्हाट्सएप चैट, फोटोग्राफ और वीडियो रिकॉर्डिंग सीआईडी को भेजे गये हैं. व्हाट्सएप चैट दिया गया है, लेकिन व्हाट्सएप नंबर नहीं है. प्रश्न पत्र हाथ में पकड़े हुए एक व्यक्ति है, लेकिन उसकी तस्वीर नहीं है. इस तरह से किसी की साक्ष्य की पुख्ता जानकारी नहीं दी गयी हैं.
हाईकोर्ट ने दिये थे एफआईआर कर जांच करने के आदेश
जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले में झारखंड हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव व जस्टिस दीपक रोशन की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा सीजीएल परीक्षा-2023 का परिणाम अगले आदेश तक घोषित नहीं करने की भी बात कही.प्रतिवादी राज्य सरकार, मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव व सदर थाना प्रभारी को प्रार्थियों द्वारा की गयी शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने, आरोपों की जांच करने और अगली सुनवाई की तारीख तक जांच का स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर एसआईटी का किया गया है गठन
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में कथित पेपर लीक के आरोपों की जांच के लिए डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश पर एसआईटी गठित की गयी है. एसआईटी का नेतृत्व सीआईडी डीआईजी संध्या रानी मेहता करेंगी. टीम में रांची पुलिस के अधिकारियों को भी रखा गया है. डीजीपी के द्वारा गठित एसआईटी में अध्यक्ष संध्या रानी मेहता, सदस्य सीआईडी एसपी निधि द्विवेदी, रांची ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल, रांची के मुख्यालय 1 डीएसपी अमर कुमार पांडेय, सीआईडी में प्रतिनियुक्त डीएसपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता को शामिल किया गया है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3