Vinit Abha Upadhyay Ranchi : साल 2024 में हुई JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के दो आरोपियों गौरव कुमार और अभिलाष कुमार के विरुद्ध सीआईडी ने अपनी जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीआईडी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वैज्ञानिक साक्ष्य और अन्य सबूत भी कोर्ट में पेश किये हैं. साथ ही गौरव कुमार और अभिलाष के साथ-साथ इस प्रकरण में किसकी-किसकी सहभागिता थी, इसकी भी जानकारी चार्जशीट में दी है. सीआईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है. लेकिन कोर्ट जल्द ही चार्जशीट पर संज्ञान लेकर अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध समन जारी कर सकता है. इससे पहले इसी महीने गौरव कुमार और अभिलाष की जमानत याचिका रांची सीआईडी की विशेष कोर्ट ने खारिज की थी. इसे भी पढ़ें : सटीक">https://lagatar.in/operation-based-on-accurate-input-naxalite-manish-yadav-accused-of-killing-19-soldiers-killed/">सटीक
इनपुट पर रात के अंधेरे में ऑपरेशन, 19 जवानों का हत्यारोपी नक्सली मनीष यादव ढेर गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में JSSC-CGL परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. जिसमें कथित रूप से सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था. सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य ने अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की है. अब तक इस केस में आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसे भी पढ़ें : पप्पू">https://lagatar.in/after-the-death-of-pappu-lohra-lovelesh-ganjhu-can-take-over-the-command-of-jjmp/">पप्पू
लोहरा के मारे जाने के बाद लवलेश गंझू संभाल सकते हैं JJMP की कमान
JSSC-CGL पेपर लीक : दो आरोपियों के खिलाफ CID ने चार्जशीट दाखिल की

Leave a Comment