Vinit Abha Upadhyay Ranchi: JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है. CID की अब तक हुई जांच के यह बात सामने आई है कि नेपाल के वीरगंज में परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र रटवाए गए और इसके एवज में उनसे पैसे लिए गए. CID ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने अभ्यर्थियों को इकट्ठा कर 19 सितंबर से लेकर 21 सितंबर के बीच वीरगंज में ही अभ्यर्थियों को प्रश्न रटवाया और इसके एवज में अभ्यर्थियों से खाते के साथ साथ गूगल पे पर भी पैसे लिए गए. CID के मुताबिक मोबाइल नंबर 9334825209 पर एक अभ्यर्थी से पचास हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से लिया गया. यह पैसा 14 दिसंबर को लिया गया. गौरतलब है कि पिछले वर्ष 21 सितंबर और 22 सितंबर को राज्य के सभी जिलों में तीन पालियों में आयोजित की गयी थी. जिसके बाद सीजीएल पेपर में कथित धोखाधड़ी और सीजीएल परीक्षा के उम्मीदवार के साथ धोखाधड़ी और दिग्भ्रमित करके प्रश्नपत्र देने के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया था. सीआईडी के अनुसंधान के क्रम में पता चला कि परीक्षा के पूर्व ही एक गिरोह के सदस्य द्वारा अभ्यार्थियों को सीजीएल पेपर के प्रश्नों को देने के नाम पर धन उगाही की गयी है. CID ने इस मामले में कांड संख्या 1/2025 दर्ज की है, जिसकी जांच चल रही है. अब तक इस केस में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसे भी पढ़ें - भारत-पाक">https://lagatar.in/bcci-halted-ipl-midway-amid-indo-pak-tension-new-dates-to-be-announced-soon/">भारत-पाक
तनाव के चलते BCCI ने IPL 2025 बीच में ही किया स्थगित

JSSC-CGL पेपर लीक : प्रश्न पढ़ाने के नाम पर मो. नंबर 9334825209 पर गूगल पे से लिया 50 हजार
