Rajnish Prasad
Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा की तारीखों का एलान तो हो रहा है. लेकिन परीक्षा के कुछ दिन पहले ही फिर से नयी तारीख का ऐलान कर दिया जाता है. लेकिन उस नयी तिथि में परीक्षा होगी या नहीं उसपर संशय बना रह रहा है. हाल के दिनों में संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया जा रहा है. यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2013 को होना था. मगर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. उसके बाद परीक्षा 21 और 28 जनवरी को लेने की तिथि की घोषणा हुई. कुछ दिन पहले इस तिथि में भी बदलाव किया गया. अब 28 जनवरी और 4 फरवरी को परीक्षा लिया जाएगा. वहीं झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 12 जनवरी से आयोजित होनी थी.
लेकिन झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है. अब सीटेट पास अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया गया है. इसकी परीक्षा 10 फरवरी को लेने की घोषणा की गयी है. वहीं दूसरी ओर 10 फरवरी को जैक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है. इस दिन मैट्रिक के उर्दू,बांग्ला और ओड़िया विषयों की परीक्षा है. साथ ही इंटर के अर्थशास्त्र और एंथ्रोपोलॉजी की भी परीक्षा इसी दिन है. जूनियर इंजीनियर की परीक्षा लिए तीन महीना हो गया है. लेकिन रिजल्ट अब तक जारी नहीं किया गया है.
वहीं जूनियर इंजीनियर की परीक्षा तीसरी बार में पूरा किया गया, इसका रिजल्ट भी अभी तक जारी नहीं किया गया है. पहली बार इसकी परीक्षा जुलाई 2022 में ली गयी थी. लेकिन इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. अभ्यर्थियों के विरोध-प्रदर्शन के बाद इस परीक्षा को रद्द करके अक्टूबर 2022 में लिया गया. कोर्ट द्वारा नियोजन नीति रद्द करने के बाद परीक्षा फिर से रद्द कर दिया गया. इस परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2023 में किया गया. लेकिन अब तक इसका परिणाम जारी नहीं किया गया है. जूनियर इंजीनियर के 1562 पदों के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं. जिसमें लगभग 1 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
इसे भी पढ़ें –निवेश से 5 दिनों तक ED करेगी पूछताछ, PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति की जुटाएगी जानकारी
16 को आंदोलन की दी चेतावनी
अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री सचिवालय, मुख्य सचिव, कार्मिक और जेएसएससी कार्यालय में आवेदन दे कर परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी तक जारी करने की मांग की है. अभ्यर्थियों ने बताया कि यदि 15 जनवरी तक मांग नहीं मानी तो जेएसएससी कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना पर बैठेंगे.
इसे भी पढ़ें –पटना में 2 बच्चियों का अपहरण कर किया गैंगरेप, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा
[wpse_comments_template]