alt="" width="650" height="797" /> रिक्तियों का विवरण[/caption]
योग्यताः
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक और समकक्ष रखी गई है. साथ ही अनिवार्य योग्यता के अतिरिक्त अभ्यर्थियों को मैट्रिक, इंटरमीडिएट परीक्षा राज्य के विद्यालयों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य बनाया गया है. अभ्यर्थियों को स्थानीय रीति-रिवाज और भाषा परिवेश का ज्ञान भी जोड़ा गया है. झारखंड आरक्षण नीति के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य के शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होने संबंधी प्रावधान को शिथिल किया गया है. इसे भी पढ़ें- यूनिवर्सल">https://lagatar.in/head-and-panchayat-representative-should-play-an-active-role-in-making-the-benefits-of-universal-pension-scheme-reach-the-common-people-hemant/">यूनिवर्सलपेंशन स्कीम का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि : हेमंत
उम्र सीमा
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए न्यूनतम उम्र की गणना 1 अगस्त 2021 से की जाएगी. आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है. वहीं एसटी, एससी के लिये 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 1 एवं 2 के लिए 37 वर्ष, ओबीसी महिलाओं के लिये 38 वर्ष, अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष अधिकतम उम्र सीमा रखी गई है. उपरोक्त रिक्तियों के विरुद्ध निकाले गए विज्ञापन के लिये परीक्षा शुल्क ₹1000 रखा गया है. वहीं एसटी, एससी के लिए ₹250 परीक्षा शुल्क रखा गया है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-bank-of-india-recovered-1-25-lakh-in-the-camp/">जामताड़ा: शिविर में बैंक ऑफ इंडिया ने वसूले सवा लाख [wpse_comments_template]

Leave a Comment