Ranchi: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने नया बेवसाइट जारी किया है. इस बाबत जेएसएससी ने सूचना जारी कर दी है. जारी सूचना में कहा है कि दिनांक-28.02.2025 से झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग, रांची का वेबसाइट का वर्तमान URL https://jssc.nic.in स्थायी रूप से निष्क्रिय हो जायेगा. उक्त तिथि के पश्चात आयोग से संबंधी सभी सूचनाएं नये URL https://jssc.jharkhand.gov.in के माध्यम से देखी जा सकती है.
इसे भी पढ़ें – JAC पेपर लीक मामले में देवेंद्रनाथ महतो ने राज्यपाल से की मुलाकात, मांग पत्र के साथ पेन ड्राइव भी सौंपा