- 21 अगस्त को होनी है परीक्षा, 20 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई
हाईकोर्ट में संशोधित नियमावली पर सुनवाई हुई थी
गौरतलब है कि 11 मई को हाईकोर्ट में संशोधित नियमावली की सुनवाई हुई थी. इस दौरान सरकार के वकील मुकूल रोहतगी ने कोर्ट को बताया था कि राज्य सरकार जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा संचालन नियमावली - 2021 में हिंदी भाषा जोड़ने पर पुनर्विचार कर सकती है. कार्मिक से मिली जानकारी के मुताबिक हिंदी को शामिल किये जाने को लेकर सरकार के स्तर पर अब तक कोई पुनर्विचार नहीं किया गया है.परीक्षा तय तिथि को होगी, कहना मुश्किल- रवींद्र महतो
परीक्षा देने वाले रामगढ़ के रवींद्र महतो भी इसी असमंजस के शिकार हैं. उनका कहना है कि कोर्ट में सुनवाई से पहले हिंदी को नहीं जोड़ा गया है. ऐसे में अभी भी यह नहीं कहा जा सकता है कि परीक्षा तय तिथि को होगी या नहीं.20 जुलाई की सुनवाई महत्वपूर्ण- अमित
देवघर के अमित सिंह ने बताया है कि कोर्ट में सुनवाई में मुकुल रोहतगी ने कहा था कि सरकार हिंदी जोड़ने के पक्ष में है. हालांकि उन्होंने एफिडेविट जमा किया था या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. जनजातीय भाषाओं की जानकारी नहीं रखने वाले बच्चे अभी भी हिंदी में जोड़े जाने के पक्ष में हैं. 20 जुलाई को सुनवाई की तिथि काफी महत्वपूर्ण है. हो सकता है कि 10वीं से 12वीं की परीक्षा राज्य के शिक्षण संस्थानों से पास करने की शर्त की अनिवार्यता को ही हटा दी जाये. ऐसे में परीक्षा तय समय पर होगी या नहीं, यह अभी नहीं कहा जा सकता है. इसे भी पढ़ें – कॉलेजों">https://lagatar.in/after-the-complaints-of-the-colleges-the-governor-appointed-a-university-inspector-for-investigation/">कॉलेजोंकी शिकायत के बाद राज्यपाल ने जांच के लिए नियुक्त किया यूनिवर्सिटी इंस्पेक्टर [wpse_comments_template]

Leave a Comment