Search

JSSC रूल्स को HC में चुनौती, प्रार्थी ने कहा- मैट्रिक झारखंड से किया, इंटर बिहार से,परीक्षा फॉर्म नहीं भर पा रही, यह मौलिक अधिकार का हनन

Ranchi: जेएसएससी रूल्स को एक बार फिर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. प्रार्थी लक्ष्मी कुमारी ने राज्य सरकार द्वारा JSSC रूल्स में किये गए संशोधन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिकाकर्ता द्वारा अदालत में दाखिल की गई रिट में कहा गया है कि JSSC परीक्षा नियमावली में किया गया संशोधन असंवैधानिक है, और इससे वे प्रभावित हुई हैं. प्रार्थी के मुताबिक, उन्होंने 10वीं की परीक्षा झारखंड में पास की और इंटर की पढ़ाई दूसरे प्रदेश में. लेकिन मुझे 1932 के खतियान के आधार पर अंचल से स्थानीय आवासीय का सर्टिफिकेट प्राप्त है. इसके बावजूद मैं JSSC की परीक्षा में शामिल होने से वंचित हूं. इससे मेरे मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. इसके साथ ही प्रार्थी ने हिंदी पेपर को हटाए जाने को भी चुनौती दी है. इसे भी पढ़ें-फोन">https://lagatar.in/terrible-end-of-chatter-on-the-phone-husband-shoots-himself-by-video-call-wife-sets-fire/">फोन

पर बकझक का खौफनाक अंत :  वीडियो कॉल कर पति ने खुद को मारी गोली, पत्नी ने लगायी आग
इससे पहले भी JSSC परीक्षा नियमावली में हुए संशोधन को रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की जा चुकी है. जिसपर अदालत सुनवाई कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp