Search

JSSC ने HC को बताया, शिक्षक भर्ती के नतीजे जुलाई-सितंबर के बीच होंगे घोषित

Vinit Abha Upadhyay Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा दायर एक नए हलफनामे को रिकॉर्ड में लिया है. जिसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 के लिए दो श्रेणियों में सरकारी स्कूलों में 26,000 सहायक आचार्य (शिक्षकों) की भर्ती पूरी करने के लिए संशोधित समयसीमा निर्धारित की गई, जिसे इस साल जुलाई से सितंबर के बीच पूरा करने का प्रस्ताव है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कोर्ट को यह भी बताया है कि आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेगा कि समय सीमाओं का पालन किया जाए. इस मामले को 30 जून को सूचीबद्ध करते हुए अदालत ने JSSC को संशोधित समयसीमा के अनुपालन पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एम.एस.रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है. JSSC की ओर से दायर संशोधित हलफनामे के मुताबिक, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों (कक्षा 6 से 8 के लिए) और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षकों (कक्षा 1 से 5 के लिए) के बीच विभाजित है. ग्रेजुएट प्रशिक्षित शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) के लिए 15,001 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसका शेड्यूल इस प्रकार है गणित और विज्ञान शिक्षकों के लिए सभी पेपरों की अंतिम उत्तर कुंजी अप्रैल 2025 के तीसरे सप्ताह तक प्रकाशित होने वाली है और संयुक्त मेरिट लिस्ट मई 2025 के दूसरे सप्ताह तक तैयार की जानी है. जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए दस्तावेज सत्यापन मई के चौथे सप्ताह और जून 2025 के दूसरे सप्ताह के बीच आयोजित किया जाना है. वहीं गणित और विज्ञान शिक्षक पदों के लिए अंतिम परिणाम जुलाई 2025 के पहले सप्ताह में प्रकाशित किए जाने हैं. सामाजिक विज्ञान शिक्षकों की मेरिट लिस्ट मई 2025 के तीसरे सप्ताह तक जारी करने की योजना है, उसके बाद जून तक दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा और सामाजिक विज्ञान शिक्षक पदों के लिए परिणाम जुलाई 2025 के तीसरे सप्ताह तक आने की उम्मीद है. भाषा शिक्षकों के लिए, पेपर 4 (उर्दू) के लिए पुनः परीक्षा मई 2025 के चौथे सप्ताह में निर्धारित है. अन्य भाषाओं के लिए उत्तर कुंजियों को अंतिम रूप देने का काम जून 2025 के पहले सप्ताह तक पूरा हो जाएगा. दस्तावेज सत्यापन जून और जुलाई के दौरान होगा भाषा शिक्षकों के लिए अंतिम परिणाम का प्रकाशन अगस्त 2025 के पहले सप्ताह के लिए निर्धारित है. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/new-initiative-for-return-of-cnt-land-in-jharkhand-minister-becomes-presiding-officer/">झारखंड

में CNT भूमि वापसी के लिए नई पहल, मंत्री बने पीठासीन पदाधिकारी
Follow us on WhatsApp