Search

JSSC : झारखंड में खड़ी हो रही बेरोजगारों की फौज, CGL के लिए निकाले तीन विज्ञापन पर तीनों बार अलग-अलग कट ऑफ डेट

Ranchi  :  झारखंड में बेरोजगारों की फौज खड़ी हो रही है. इसे खड़े करने में प्रशासनिक अधिकारियों की गलत नीतियों ही सबसे ज्यादा जिम्मेवार है. राज्य बनने के 21 साल बाद केवल 7 बार ही जेपीएसएसी परीक्षा के कारण अभ्यर्थी तो बेरोगजार हो ही चुके हैं, अब इस श्रेणी में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) भी शामिल हो गये है. इस बार विवाद झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2021 (JSSC_CGL) परीक्षा को लेकर निकाले विज्ञापन से होने की संभावना है. दरअसल 2021 के विज्ञापन में आयोग ने जो कट ऑफ डेट मांगा है, वहां इसी परीक्षा के लिए पूर्व में निकाले 2016 और 2019 के समय के कट ऑफ डेट से काफी अलग है. ऐसे में तय है कि नये विज्ञापन के अनुसार हजारों झारखंडी अभ्यर्थी JSSC_CGL  परीक्षा देने से वंचित रह जाएंगे. इसे भी पढ़ें - कह">https://lagatar.in/epfo-figures-are-saying-job-opportunities-are-decreasing-in-india-worrying-for-youth/">कह

रहे हैं EPFO के आंकड़े, भारत में रोजगार के अवसर हो रहे कम, युवाओं के लिए चिंताजनक

2015-16 के JSSC_CGL विज्ञापन में अधिकतम कट ऑफ डेट रखा गया था 1 अगस्त 2015

JSSC_CGL को लेकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय एक विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए  अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2015 रखा गया था. उस दौरान पीटी परीक्षा भी हुई थी. लेकिन बाद में तत्कालीन सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसे भी पढ़ें -NIA">https://lagatar.in/revealed-in-nia-investigation-danapur-used-to-supply-ammunition-and-weapons-to-maoist-commanders-of-jharkhand/">NIA

जांच में खुलासा : दानापुर से होती थी झारखंड के माओवादी कमांडरों को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jssc-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

2019 के विज्ञापन में अधिकतम कट ऑफ डेट रखा गया था 1 अगस्त 2010 और 2015

पुनः JSSC_CGL का नया विज्ञापन 2019 में निकाला गया. उस दौरान अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों के लिए अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2010 और 1 अगस्त 2015 रखा गया. जैसे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 1 अगस्त 2015, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए 1 अगस्त 2010. हालांकि बाद में तत्कालीन रघुवर सरकार के समय इस विज्ञापन को रद्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-tpc-militants-ransacked-two-crusher-plants-beat-up-workers/">पलामू

: टीपीसी उग्रवादियों ने दो क्रशर प्लांट में की तोड़फोड़, मजदूरों को पीटा https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jssc2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

2021 के विज्ञापन में कट ऑफ डेट रखा गया है 1 अगस्त 2021

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/jssc-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अब इन्हीं पदों के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने JSSC_CGL का नया विज्ञापन निकाला है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस विज्ञापन में सभी पदों के लिए अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2021 रखा गया है. ऐसे में तय है कि पिछले 6 सालों के गैप और JSSC की गलत नीतियों के कारण लाखों अभ्यर्थी बेरोजगार होने वाले हैं. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-55-new-corona-patients-found-in-24-hours-273-active-cases/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के 55 नये मरीज, एक्टिव केस 273 [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp