रहे हैं EPFO के आंकड़े, भारत में रोजगार के अवसर हो रहे कम, युवाओं के लिए चिंताजनक
2015-16 के JSSC_CGL विज्ञापन में अधिकतम कट ऑफ डेट रखा गया था 1 अगस्त 2015
JSSC_CGL को लेकर पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के समय एक विज्ञापन निकाला गया था. विज्ञापन में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2015 रखा गया था. उस दौरान पीटी परीक्षा भी हुई थी. लेकिन बाद में तत्कालीन सरकार ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसे भी पढ़ें -NIA">https://lagatar.in/revealed-in-nia-investigation-danapur-used-to-supply-ammunition-and-weapons-to-maoist-commanders-of-jharkhand/">NIAजांच में खुलासा : दानापुर से होती थी झारखंड के माओवादी कमांडरों को गोला-बारूद और हथियारों की सप्लाई
alt="" width="600" height="400" />
2019 के विज्ञापन में अधिकतम कट ऑफ डेट रखा गया था 1 अगस्त 2010 और 2015
पुनः JSSC_CGL का नया विज्ञापन 2019 में निकाला गया. उस दौरान अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न पदों के लिए अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2010 और 1 अगस्त 2015 रखा गया. जैसे सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 1 अगस्त 2015, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक सह कानूनगो और सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के लिए 1 अगस्त 2010. हालांकि बाद में तत्कालीन रघुवर सरकार के समय इस विज्ञापन को रद्द कर दिया गया. इसे भी पढ़ें -पलामू">https://lagatar.in/palamu-tpc-militants-ransacked-two-crusher-plants-beat-up-workers/">पलामू: टीपीसी उग्रवादियों ने दो क्रशर प्लांट में की तोड़फोड़, मजदूरों को पीटा
alt="" width="600" height="400" />
2021 के विज्ञापन में कट ऑफ डेट रखा गया है 1 अगस्त 2021
alt="" width="600" height="400" /> अब इन्हीं पदों के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने JSSC_CGL का नया विज्ञापन निकाला है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि इस विज्ञापन में सभी पदों के लिए अधिकतम कट ऑफ डेट 1 अगस्त 2021 रखा गया है. ऐसे में तय है कि पिछले 6 सालों के गैप और JSSC की गलत नीतियों के कारण लाखों अभ्यर्थी बेरोजगार होने वाले हैं. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-55-new-corona-patients-found-in-24-hours-273-active-cases/">Corona
Update : 24 घंटे में मिले कोरोना के 55 नये मरीज, एक्टिव केस 273 [wpse_comments_template]

Leave a Comment