Ranchi : झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही फुटबॉल खिलाड़ी संजना उरांव तथा उर्वशी कुमारी के लिगामेंट टियर की सर्जरी सोसाइटी ने करवाई है. फुटबॉल कोच सोमनाथ सिंह ने बताया कि इसी महीने दोनों की सर्जरी रांची के गुलमोहर हॉस्पिटल में करवायी गयी. सर्जरी और पोस्ट सर्जरी, फिजियो का खर्च भी जेएसएसपीएस उठा रही है. कोच ने बताया की दोनों खिलाड़ी का चयन अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम तथा खेलो इंडिया में हो चुका है. इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. उन्होंने बताया की 2 से 3 महीनों में वो ठीक होकर पुनः खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी. इसे भी पढ़ें – हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-more-than-5000-teachers-and-school-administrators-protested-against-the-rules-of-the-government/">हजारीबाग
: 5000 से अधिक शिक्षकों और स्कूल के संचालकों ने किया सरकार के नियमों का विरोध [wpse_comments_template]
जेएसएसपीएस ने अपने खर्च पर करायी फुटबॉलर संजना व उर्वशी के लिगामेंट टियर की सर्जरी

Leave a Comment