Shubham Kishor
Ranchi: झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) की महिला छात्रावास की वार्डन रूपा कुमारी को मातृत्व अवकाश से लौटने पर दोबारा ज्वाइन नहीं कराया गया. रूपा कुमारी के अनुसार, सितंबर 2023 में जेएसएसपीएस में बतौर महिला वार्डन उन्होंने काम शुरू किया. 29 जनवरी 2024 को रूपा ने मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन दिया. 1 फरवरी से 22 अप्रैल तक मातृत्व अवकाश में रहने के बाद जब रूपा जेएसएसपीएस कार्यालय पहुंची, तो उन्हें ज्वाइनिंग लेटर जमा करने को कहा गया. लेकिन लगभग चार महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें दोबारा ज्वाइन नहीं कराया गया. रूपा ने जेडीएसपीएस के कर्मियों पर धमकी देने का भी आरोप लगाया. इस मामले को लेकर रूपा ने झारखंड खेल मंत्री हफीजुल हसन को पत्र सौंपा, झारखंड खेल निदेशक और जेएसएसपीएस के अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है. रूपा ने बताया कि उसकी माली हालत बहुत खराब है. पैसे के अभाव में उसे गांव लौटना पड़ा है. इस मामले पर जेएसएसपीएस के अधिकारियों से बात करने को कोशिश की गई, तो उन्होंने एक दूसरे पर बात टाल दिया.
इसे भी पढ़ें – चंपाई मामले में कल्पना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अपनी बातें पार्टी अध्यक्ष से कहते तो अच्छा होता
Leave a Reply