Ranchi: राज्यस्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता 2024-25 अंतर्गत बुधवार को कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हुई. खेलगांव में आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. अंडर 14 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में गुमला विजेता और साहिबगंज उपविजेता बना. देवघर की टीम सेकंड रनरअप बनी. अंडर 14 बालक वर्ग कुश्ती मुकाबले में लातेहार विजेता और लोहरदगा उपविजेता बना. इस मुकाबले में कोडरमा की टीम सेकंड रनरअप बनी. अंडर 17 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम विजयी हुई. इस मुकाबले में साहिबगंज उपविजेता और कोडरमा सेकंड रनरअप बना. अंडर 17 बालिका वर्ग कुश्ती मुकाबले में भी जेएसएसपीएस ने बाजी मारते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.
मुकाबले में गुमला उपविजेता और पश्चिमी सिंहभूम सेकंड रनरअप रहा. अंडर 17 फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा विजेता बना, बोकारो उपविजेता रहा. अंडर 19 बालिका वर्ग मुकाबले में गुमला की टीम विजेता बनी. इस मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम उपविजेता और लोहरदगा सेकंड रनरअप बनी. अंडर 19 ग्रीको रोमन मुकाबले में जेएसएसपीएस की टीम जीत हासिल करते हुए विजेता बनी. कोडरमा की टीम उपविजेता और गोड्डा की टीम सेकंड रनरअप बनी. अंडर 19 बालक वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती मुकाबले में कोडरमा की टीम विजेता बनी, धनबाद उपविजेता और जेएसएसपीएस की टीम सेकंड रनरअप बनी.
इसे भी पढ़ें –ESIC रांची में खोलेगा मेडिकल कॉलेज, रक्षा राज्यमंत्री के प्रस्ताव पर केंद्र की मुहर
[wpse_comments_template]