Search

JSSPS का राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में शानदार प्रदर्शन

Ranchi: झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (JSSPS) के खिलाड़ियों ने 2025 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और विभिन्न राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में शानदार प्रदर्शन किया. 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन हुआ था. इसमें JSSPS के सात खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसमें आधुनिक पेंटाथलॉन में 2 कांस्य पदक जीते. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/14-1.jpg">

class="size-full wp-image-1020436 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/14-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पिंक लेडीस U-20 यूथ कप में दो युवा फुटबॉलरों का चयन

JSSPS के तीन साइक्लिस्ट मलेशिया में 21 से 27 फरवरी तक आयोजित ट्रैक एशियन चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित हुए. फुटबॉल में JSSPS के दो युवा फुटबॉलरों का चयन तुर्की में आयोजित पिंक लेडीस U-20 यूथ कप में भारतीय टीम के सदस्य के रूप में किया गया, जो 19 से 25 फरवरी तक आयोजित हुआ.

40वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण जीते

40वीं सीनियर राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन 28 से 30 जनवरी तक हैदराबाद में हुआ था. जिसमें JSSPS के पांच खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इसमें तीन स्वर्ण पदक जीते थे. इसके अलावा, अस्मिता खेलो इंडिया वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भी JSSPS के खिलाड़ियों ने 2 रजत और एक कांस्य पदक जीते थे.

कराटे टूर्नामेंट में 100 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

JSSPS के स्टेडियमों में विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल का आयोजन हुआ. गणपत राय इंडोर स्टेडियम में राज्य कराटे टूर्नामेंट आयोजित किया गया. जिसमें लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसी दौरान, ताना भगत इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय पुरुष हैंडबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 500 खिलाड़ी शामिल हुए.

पे एंड प्ले" प्रणाली को ऑनलाइन करने की हो रही तैयारी

JSSPS अपनी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने में लगी है. इसके लिए नई कार्य-योजना तैयार की जी रही है. अधिकृत व्यक्तियों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा. गेट पर एंट्री रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया जाएगा. इसके अलावा JSSPS द्वारा आई.डी कार्ड जारी किए जा रहे हैं, ताकि सुरक्षा को सुदृढ़ किया जा सके. "पे एंड प्ले" प्रणाली पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगा, ताकि प्रवेश और उपयोग से संबंधित सभी गतिविधियां को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए जा सके.

200 एकड़ में फैला है JSSPS परिसर

JSSPS का उद्देश्य परिसर हरियाली बनाए रखन है. इसके लिए सुंदर फूलों के साथ औषधीय पौधों का रोपण किया जायेगा. विभिन्न स्थानों पर बाउंड्री वॉल दी जाएगी.

जेएसएसपीएस में 11 खेल विधाओं का हो रहा है संचालन

जेएसएसपीएस सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक अनूठी महत्त्वकांक्षी सीएसआर पहल है, जो मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव का प्रबंधन और संचालन करती है. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (एक सार्वजनिक क्षेत्र का मिनी रत्न पीएसयू) वर्तमान में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कुश्ती और फुटबॉल में 11 खेल विधाओं का संचालन कर रहा है. इसे भी पढ़ें – SEBI">https://lagatar.in/former-sebi-chief-madhabi-buch-challenged-the-order-of-registering-fir-by-pmla-court-in-bombay-high-court/">SEBI

की पूर्व प्रमुख माधबी बुच ने PMLA अदालत के FIR दर्ज करने के आदेश को बॉम्बे हाईकोर्ट में चुनौती दी
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp