Lagatar desk : जुबिन नौटियाल हाल ही में वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की. अपने फिल्मी और भक्ति गायन के लिए मशहूर जुबिन ने आश्रम में मौजूद भक्तों के बीच बैठकर अपनी मधुर आवाज में भजन श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेव गाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महाराज के सामने भक्ति गीत गाकर जीता दिल
वीडियो में देखा जा सकता है कि जुबिन नौटियाल मन से भक्ति गीत गा रहे हैं और प्रेमानंद जी महाराज मुस्कुराते हुए भाव-विभोर होकर उन्हें सुन रहे हैं. भक्तों ने भी उनके भजन को खूब पसंद किया. गाना खत्म होने पर महाराज ने जुबिन को आशीर्वाद दिया.
आध्यात्मिक चर्चा भी हुई
मुलाकात के दौरान जुबिन और प्रेमानंद जी महाराज के बीच आध्यात्मिक विषयों पर लंबी बातचीत हुई. जुबिन ने कहा कि मेरे दिल में ब्रज के लिए एक खास जगह है. यहां आने से आध्यात्मिक शांति मिलती है और संगीत से गहरा जुड़ाव महसूस होता है.इस पर प्रेमानंद जी महाराज ने उन्हें संगीत और आध्यात्मिकता को संतुलित रखने, अनुशासन बनाए रखने और भक्ति मार्ग पर स्थिर रहने की सलाह दी.
वृंदावन में किए दर्शन
वृंदावन यात्रा के दौरान जुबिन नौटियाल ने बांके बिहारी जी ,राधा वल्लभ जी ,राधा रमन जी, के मंदिरों में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. आश्रम में मौजूद भक्तों और फैंस ने भी उनके साथ तस्वीरें लीं और प्रिय सिंगर को सामने देखकर उत्साहित नजर आए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment