Search

जुडको सड़क के गड्ढों को सरहुल से पहले भरवाये, नहीं तो आंदोलन : कांग्रेस

प्रोजेक्ट डायरेक्टर आम लोगों की समस्या दूर करें, नहीं तो होगा कार्यालय का घेराव

Ranchi : झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने जुडको कार्यालय में  प्रोजेक्ट डायरेक्टर को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में जायसवाल ने कहा कि पाइपालाइन बिछाने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों के साथ ही साथ मुहल्लों को सड़कों को खोद दिया गया है. पाइप  डालने के बाद गड्ढों को ढंग से भरा नहीं गया.  गड्ढों में डस्ट डालकर खानापूर्ति कर दी गयी है. नतीजतन खोदी गई सड़क ऊबड़-खाबड़ हो गयी है. कहीं छोटा, तो कहीं बड़ा गड्ढा फिर से उभर आया है, जिससे हर रोज दुर्घटना हो रही है. मुख्य सड़क खास कर  लालपुर से कोकर शिव मंदिर तक और सर्कुलर रोड जेल चौक, वीमेंस कॉलेज से लालपुर होते हुए डंगराटोली चौक तक आधा खराब हो चुकी है. डॉ. कामिल बुल्के पथ (ओल्ड पुरुलिया रोड)  की हालत भी वैसी ही है. सड़क खराब होने के कारण हमेशा जाम लगी रहती है. खास कर सर्कुलर रोड और लालपुर से कोकर तक पर छोटे-छोटे अंतराल पर लंबा जाम लग जाता है. इसके अलावा धूल उड़ने के कारण अगल-बगल की दुकानों की हालत खराब हो गयी है. डस्ट, गड्ढ़े के कारण दुकानों की बिक्री घट गयी है. कांग्रेस नेता आदित्य बिक्रम जायसवाल ने रांची की सड़कों पर आवागमन करने वाले लोगों को धूल के गुबार का सामना न करना पड़े, इसके लिए नियमित टैंकर से पानी का छिड़काव करने, सरहुल व रामनवमी त्योहार के पूर्व सड़क का पक्कीकरण कर दुरुस्त करने की मांग की है.

समय देकर नहीं मिलते हैं जुड़को के प्रोजेक्ट डायरेक्टर

आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि जुडको के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समय  देकर भी नहीं मिलते हैं. यदि  समय  देकर नहीं मिलना चाहते हैं, तो  इससे जुडको के कार्यों पर संशय उठता है. ऐसा लगता है कि उन्हें आम जनता की समस्याओं की कोई परवाह नहीं है. खुद एसी गाड़ी, एसी  चैंबर में बैठते हैं, पर पब्लिक की समस्या नहीं सुनना चाहते हैं. एसी चैंबर व एसी गाड़ी से बाहर आकर देखें कि आम लोग किस  हालत में हैं. उन्होंने कहा कि ज़रूरत पड़ी तो कांग्रेस आम लोगों की समस्या को लेकर जुडको कार्यालय के बाहर उग्र आंदोलन करेगी. कार्यालय में तालाबंदी और धरना-प्रदर्शन करेगी. राज्य सरकार जुडको के पदाधिकारियों के कार्यकलापों की जांच कराये. मौके पर कृष्णा सहाय, संजीव महतो, विवेक धान, पप्पू सिंह, गौरव आनंद आदि लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : ED">https://lagatar.in/ed-found-evidence-found-written-in-the-file-of-co-office-cmo-argent-pintu-and-cm-badgai-bhuinhari/">ED

के हाथ लगा सबूत, CO ऑफिस की फाइल में लिखा मिला-CMO URGENT PINTU और CM बड़गाईं भुइंहरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp