बड़े तालाबों में घाट भी बनाए जाएंगे
सबसे पहले तालाबों के पानी को ऑर्गेनिक प्रणाली से खनिज एवं काई मुक्त कराया जायेगा, ताकी उसमें मछलियां एवं पानी के अन्य जीव-जंतु जीवित रह सकें. तालाबों के सुंदरीकरण के तहत फुटपाथ बनाया जायेगा. बड़े तालाबों के किनारे जॉगिंग एवं खुले जिम का भी प्रावधान किया जायेगा. फांउटेन एवं स्प्रींकल लगवाये जायेंगे, जिससे पानी में आक्सीजन की मात्रा संतुलित रहे. तल की सफाई करा कर उसका गहरीकरण भी किया जायेगा, जिससे भूगर्भ जलस्तर भी उचित रहे. तालाबों के किनारे बैठने के लिए बेंच लगेंगे. बड़े तालाबों के घाट भी बन सकते हैं. लैंड स्केपिंग का भी प्रावधान किया जायेगा. इसे पढ़ें- नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-26-year-old-married-woman-from-beach-tola-commits-suicide-by-hanging/">नोवामुंडी: बीच टोला की 26 वर्षीय विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जीर्णोद्धार होने वाले तालाबों की प्रमंडलवार सूची
पलामू प्रमंडल गढ़वा – शिव धोंदा रोड सोनपुरवा, वंशीधर बभनी खांड डैम लातेहार – धोबी मुहल्ला वार्ड नं 4 पलामू – विश्रामपुर तारावदोहरी वार्ड नं 1, छतरपुर भगवानटोला शिवस्थान, हरिहरगंज तालाब, हुसैनाबाद पंत सरोवर पार्क, मेदिनीनगर कछरवा तालाब एवं झरना तालाब उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल रामगढ़ – छतरमांडू तालाब हजारीबाग – खजांची तालाब एवं धोबिया तालाब चतरा – बचरा नगर पंचायत बस्ती तालाब, चतरा राजा तालाब मारवाड़ी मुहल्ला कोडरमा – दुखानी आहर, डोमचांच समुद्री आहर, झुमरीतिलैया महतो आहर बोकारो – चास सोलागडीह तालाब एवं जमगोदिया तालाब धनबाद – राजा तालाब, लोको तालाब एवं बरमसिया तालाब, चिरकुंडा पम्पू तालाब गिरिडीह – बुदवा आहर एवं सोना आहर, बड़की सरैया मैनेजर तालाब, धनवार नौलखा डैम दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल रांची नगर निगम – हुंडरू बस्ती तालाब वार्ड नं 5, भुतिया तालाब वार्ड नं 4, एवं आदर्श नगर तालाब वार्ड नं 38 खूंटी – कामता जलाशय गुमला – भट्टी तालाब, सिसई रोड संताल परगना प्रमंडल जामताड़ा – सहाना तालाब, मिहिजाम भंडारी तालाब रामनगर देवघर – गणगौर तालाब एवं कुदा बड़का बांध, मधुपुर लालगारद दुमका – दुधानी हांडी पोखर पाकुड़ – रानी दिघी तालाब इसे भी पढ़ें- खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-organizing-service-fortnight-program-distribution-of-tricycle/">खूंटी:सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन, ट्राई साइकिल का वितरण गोड्डा – राज कचहरी पोखर, महागामा दुर्गा मंदिर के निकट साहेबगंज – सकरोगढ़ तालाब भाग 2, बड़हरवा मुंशी पोखर, राजमहल काली मंदिर के पास कोल्हान प्रमंडल आदित्यपुर नगर निगम – वार्ड नं 2 एवं वार्ड नं 4 के तालाब चाईबासा – थानसेन तालाब सरायकेला – हंसौंदी तालाब, चक्रधरपुर पोटका तालाब, चाकुलिया नागालाल मंदिर के निकट जमशेदपुर – कैलाश सरोवर एवं बिरसा नगर शिशु मंदिर तालाब, जुगसलाई पोटका तालाब [wpse_comments_template]
















































































Leave a Comment