घाटी में गिरा पिकअप वैन, दो की मौत, कई लोग घायल
आरोपी लगातार बदल रहा अपना बयान
जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहे है. जिससे बहुत संदेह पैदा होता है कि आरोपी पेशेवर अपराधी के रूप में व्यवहार कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने रंजय हत्याकांड में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा अमन सिंह अभिनव सिंह व हर्ष सिंह से पूछताछ कर चुकी है. इसे भी पढ़ें -उलीडीह:">https://lagatar.in/ulidih-police-station-in-charge-arrests-one-for-selling-ganja/">उलीडीह:थाना प्रभारी ने गांजा बिक्री करते एक को किया गिरफ्तार
सीबीआई कर रही मामले की जांच
जज उत्तम आनंद की मौत बीते 28 जुलाई की सुबह हुई थी. वह घर से सुबह की मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक पर एक ऑटो ने धक्का मार दिया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस घटना को सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. झारखंड सरकार की अनुशंसा पर मामले की जांच की जिम्मेवारी सीबीआइ को सौंप दी गई. पहले झारखंड सरकार द्वारा गठित एसआइटी ने मामले की जांच की, इसके बाद सीबीआइ जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें -Birthday">https://lagatar.in/birthday-special-big-b-accidentally-made-a-mistake-told-his-own-age-more/">BirthdaySpecial : बिग बी से हो गया गलती से मिस्टेक, अपनी ही उम्र बता दी ज्यादा [wpse_comments_template]
Leave a Comment