Search

जज मौत मामला : CBI ने प्रमोद सिंह की हत्या के केस आईओ को बुलाया धनबाद, कई लोगों से हुई पूछताछ

Dhanbad : जज उत्तम आनंद मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. जानकारी के अनुसार सीबीआई ने प्रमोद सिंह की हत्या को एक बार फिर से खंगाल रही है. इसको लेकर प्रमोद सिंह हत्याकांड के आइयो मुकेश कुमार शर्मा को धनबाद बुलाया गया है. मुकेश शर्मा ने कई लोगों से पूछताछ की है. मुकेश शर्मा झरिया, डिगवाडीह समेत कई जगहों पर जाकर पुछताछ किया है. इस केस में वह सीबीआइ का सहयोग कर रहे है. गौरतलब है कि बीते तीन अक्तूबर 2003 को प्रमोद सिंह की हत्या कर दी गयी थी. पहले थाना में मामला दर्ज हुआ था बाद में मामले की जांच सीबीआइ ने की थी. सीबीआइ की ओर से मुकेश कुमार को जिम्मा सौंपा गया था. मुकेश कुमार को सीबीआइ इसलिए बुलाई है क्योंकि वह प्रमोद सिंह हत्याकांड में सफल अनुसंधानकर्ता के रुप में शामिल हुए थे. सीबीआइ उनके अनुभव का लाभ लेना चाहती है. इसे भी पढ़ें - बिरसानगर:">https://lagatar.in/birsanagar-wife-gives-life-after-husband-doesnt-eat-food-for-delay-in-going-to-duty-mothers-shadow-lifted-from-head-of-two-innocents/">बिरसानगर:

ड्यूटी जाने में देरी पर पति ने खाना नहीं खाया तो पत्नी ने दे दी जान, दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया

आरोपी लगातार बदल रहा अपना बयान

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि आरोपी लगातार अपना बयान बदल रहे है. जिससे बहुत संदेह पैदा होता है कि आरोपी पेशेवर अपराधी के रूप में व्यवहार कर रहे है. वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने रंजय हत्याकांड में जेल में बंद नंद कुमार सिंह उर्फ मामा अमन सिंह अभिनव सिंह व हर्ष सिंह से पूछताछ कर चुकी है. इसे भी पढ़ें - बोलेरो">https://lagatar.in/people-from-bolero-kidnapped-the-young-man-told-himself-that-the-policeman-of-namkum-police-station/">बोलेरो

से आये लोगों ने युवक का किया अपहरण, खुद को बताया नामकुम थाना का पुलिसकर्मी

सीबीआई कर रही मामले की जांच

जज उत्तम आनंद की मौत बीते  28 जुलाई की सुबह हुई थी. वह घर से सुबह की मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक पर एक ऑटो ने धक्का मार दिया था. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.  इस घटना को सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. झारखंड सरकार की अनुशंसा पर मामले की जांच की जिम्मेवारी सीबीआइ को सौंप दी गई. पहले झारखंड सरकार द्वारा गठित एसआइटी ने मामले की जांच की, इसके बाद सीबीआइ जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें - PM">https://lagatar.in/pm-modi-launched-100-lakh-crore-gatishakti-scheme-an-exercise-to-step-towards-self-reliant-india/">PM

मोदी ने लॉन्च की 100 लाख करोड़ की गतिशक्ति योजना, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ाने की कवायद [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp