HC में सुनवाई के वक्त जज ने मंगवाया गुटखा, पूछा – ये कैसा प्रतिबंध
Ranchi : झारखंड में गुटखा पर प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर फरियाद फाउंडेशन की ओर से झारखंड हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी थी. याचिका में राज्य में खुलेआम गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की गयी थी. उस मामले पर सुनवाई करते हुए माननीय मुख्य न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन और न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य सरकार के खाद एवं सुरक्षा सचिव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहने का निर्देश दिया था.

Leave a Comment