Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में धनबाद एडीजे उत्तम आनंद मौत मामले में सुनवाई हुई. सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और वशिष्ट नारायण प्रसाद की बेंच में हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि अभी सीबीआई जांच प्रक्रिया में लगी हुई है. नारको टेस्ट के लिए सैंपल दूसरे राज्य में भेजा गया है. जिस पर कोर्ट ने कहा कि जो जांच रिपोर्ट आएगी. उसे प्लेन से लाया जाये. क्योंकि ट्रेन से आने के दौरान उसमें छेड़छाड़ हो सकता है. वहीं गृह सचिव ने बताया कि FSL लैब का विस्तारीकरण करने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्दी से शुरू करा दिया जाएगा. जिससे सारी जांच प्रक्रिया अब झारखंड में होगी. सुनवाई के दौरान गृह सचिव महाधिवक्ता राजीव रंजन और FSL डायरेक्टर मौजूद रहे. अदालत ने आरोपी लखन वर्मा एवं राहुल वर्मा को नारको टेस्ट के लिए ट्रेन पर ले जाने पर आपत्ति जताई है. अदालत ने कहा कि दोनों इस केस के लिए महत्वपूर्ण है. इनकी सुरक्षा कड़ी करने के साथ-साथ सेवा विमान से हो वापसी करायी जाये.
इसे भी पढ़ें - ‘देश">https://lagatar.in/sonu-sood-becomes-brand-ambassador-of-desh-ke-mentors-program-meets-kejriwal/142831/">‘देश
के मेंटर्स’ प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर बनें सोनू सूद, केजरीवाल से की मुलाकात मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई थी मौत
बता दें कि मॉर्निंग वॉक पर निकले धनबाद सिविल कोर्ट की जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद परिस्थितियों में एक ऑटो के द्वारा टक्कर मारने से मौत हो गई है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हाई कोर्ट इस मामले की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. झारखंड पुलिस द्वारा प्रारंभिक दौर में इस मामले की जांच की जा रही थी, जिसके बाद सीबीआई ने इस केस को ले लिया है. सीबीआई की टीम लगातार इस मामले में अपनी जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-five-lakh-gold-ornaments-including-20-thousand-rupees-stolen-from-gold-traders-house-in-rajlabandh/142799/">बहरागोड़ा : रजलाबांध में सोना व्यवसायी के घर से 20 हजार रुपए समेत पांच लाख सोने के गहनों की चोरी [wpse_comments_template]
Leave a Comment