: पिछले दिनों हुई बारिश से जोर पकड़ा रोपनी, किसानों के चेहरे में छायी खुशी
28 जुलाई को मार्निंग वॉक के दौरान हुई थी घटना
28 जुलाई की सुबह धनबाद में मार्निंग वॉक के दौरान एक ऑटो के धक्के से उनकी मौत का मामला सामने आया था. झारखंड पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त ऑटो और उसके ड्राइवर को धर दबोचा था. मुख्यमंत्री की पहल पर मामले के त्वरित अनुसंधान और दोषियों को दबोचने के लिए एसआइटी का गठन किया गया था. इसे भी पढ़ें -चीनी">https://lagatar.in/chinese-president-xi-jinping-warns-peoples-liberation-army-taliban-rule-in-afghanistan-be-ready-for-war/121131/">चीनीराष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपल्स लिबरेशन आर्मी को चेताया, अफगानिस्तान में तालिबान राज की आहट, युद्ध को तैयार रहें
जज की मौत मामले की होगी CBI जांच
धनबाद सिविल कोर्ट के जज उत्तम आनंद की मौत मामले की सीबीआई जांच की अनुशंसा हो गई है. राज्य सरकार ने इसे लेकर लेटर जारी कर दिया है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा कर दी है. इसे भी पढ़ें -बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-hundreds-of-tonnes-of-coal-being-stolen-from-bsl-plant-australian-coal-is-being-used-in-the-canteen/121115/">बोकारो: बीएसएल को सैकड़ों टन कोयले की हो रही प्लांट में चोरी, कैंटीन में ऑस्ट्रेलियाई कोयले का हो रहा उपयोग [wpse_comments_template]
Leave a Comment