Search

जज उत्तम आनंद हत्याकांड: CBI ने इंटरपोल की मदद के लिए गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

Ranchi: धनबाद के जज उत्तम आनंद की हत्या की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई इंटरपोल की मदद लेगी. इसके लिए सीबीआई ने गृह मंत्रालय में आवेदन दिया है. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाएगा. शुक्रवार को सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट को जज उत्तम आनंद की हत्या से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान यह जानकारी दी है. इसे भी पढ़ें–प्रेम">https://lagatar.in/in-the-case-related-to-prem-prakash-pankaj-mishra-and-dahu-yadav-ed-filed-a-charge-sheet-of-about-5000-pages/">प्रेम

प्रकाश,पंकज मिश्रा और दाहू यादव से जुड़े केस में ED ने दाखिल की करीब 5000 पन्नों की चार्जशीट

सीबीआई ने सीलबंद रिपोर्ट कोर्ट में पेश की

सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से बताया गया कि हत्या का उद्देश्य और षडयंत्रकारियों का पता लगाने के लिए अनुसंधान किया जा रहा है. इसमें कुछ नए पहलु पर भी जांच की जा रही है. इस तरह के मामले में अनुसंधान के नये तरीकों पर भी काम किया जा रहा है. इसके लिए इंटरपोल से भी मदद लेने की योजना बनायी गयी है और उसका सहयोग लेने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. पत्र मंत्रालय में लंबित है. शुक्रवार को सीबीआई की ओर से सीलबंद प्रगति रिपोर्ट भी पेश की गयी. रिपोर्ट देखने के बाद चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने सुनवाई चार सप्ताह के लिए स्थगित कर दी और 14 अक्तूबर को अगली तिथि निर्धारित करते हुए प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp