Search

जज उत्तम की मौत का मामला: प्रशासन पहुंचा ऑटो मालिक के आवास, पड़ोसियों से भी की पूछताछ

Dhanbad: न्यायाधीश उत्तम अनांद की मौत के मामले में सोमवार को ADG संजय अनांद लाटकर, सिटी एसपी आर राम कुमार, सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले रामदेव लोहार के आवास पहुंचे और रामदेव के परिजन सहित पड़ोस के लोगों से ऑटो चोरी की घटना की विस्तृत जानकरी ली. इसे भी पढ़ें-जज">https://lagatar.in/judge-uttams-death-case-adg-sanjay-latkar-said-investigation-going-in-the-right-direction-will-be-exposed-soon/122388/">जज

उत्तम की मौत का मामला: ADG संजय लाटकर ने कहा, सही दिशा में चल रही जांच, जल्द होगा पर्दाफाश

प्रशासनिक अमला पूछताछ के लिए पहुंचा ऑटो मालिक के घर

आपको बता दें कि न्यायधीश उत्तम अनांद की जिस ऑटो ने पीछे से धक्का लगने से मौत हुई थी वह ऑटो पाथरडीह थाना क्षेत्र में रहने वाले रामदेव लोहार का है. जिन्होंने 29 जुलाई को पाथरडीह थाना में न्यायधीश के मौत के बाद ऑटो चोरी का मामला दर्ज कराया था. इसे भी पढ़ें-जज">https://lagatar.in/judge-uttam-anand-death-case-pathardih-police-station-in-charge-suspended-accused-of-negligence/121143/">जज

उत्तम आनंद मौत मामला : पाथरडीह थाना प्रभारी निलंबित, लापरवाही बरतने का लगा आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp