इसे भी पढ़ें-64">https://lagatar.in/snow-storm-in-summer-for-the-first-time-in-64-years-more-than-43-cities-of-brazil-in-grip-of-snowfall/121256/">64
साल में पहली बार गर्मी में बर्फीला तूफान, ब्राजील सहमा, 43 से ज्यादा शहर बर्फबारी की चपेट में
घटनास्थल और रणधीर वर्मा चौक का निरीक्षण
वहीं सर्किट हाउस में डीआईजी, आईजी समेत एडीजी का मंथन जारी है. आज एडीजी के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल व रणधीर वर्मा चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक घटनास्थल और उसके बाद लुबी सर्कुलर रोड को जाने वाले रास्ते का पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहन से एक राउंड भी लगाया. इधर पुलिस ऑटो के मालिक रामदेव लोहार और चालक से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि राजदेव ने ऑटो चोरी की एफआईआर पाथरडीह थाना में दर्ज कराई थी. लिहाजा कार्रवाई में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने पाथरडीह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुलगांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी [wpse_comments_template]
Leave a Comment