Search

जज उत्तम की मौत का मामला : SIT प्रमुख संजय लाटकर ने घटनास्थल का लिया जायजा

Dhanbad:  जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में रविवार को एसआईटी प्रमुख संजय आनंद लाटकर के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल का फिर से जायजा लिया है. गौरतलब है कि एसआईटी की टीम पिछले शुक्रवार से धनबाद में कैंप कर रही है. अनुसंधान में एसआईटी की टीम अलग-अलग तरीके से अनुसंधान में लगी हुई है. यह अलग बात है कि राज्य सरकार ने इसकी जांच की अनुशंसा सीबीआई से कर दी है. बावजूद एसआईटी ने अपना कार्य जारी रखा है और न्यायाधीश के मौत की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. हालांकि एसआईटी की तरफ से अब तक कोई ऐसा बयान नहीं आया है जिससे पता चल सके कि एसआईटी ने इस मुद्दे को किस हद तक हल कर लिया है. देखिए वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=I_1HEMxy_MM

इसे भी पढ़ें-64">https://lagatar.in/snow-storm-in-summer-for-the-first-time-in-64-years-more-than-43-cities-of-brazil-in-grip-of-snowfall/121256/">64

साल में पहली बार गर्मी में बर्फीला तूफान, ब्राजील सहमा, 43 से ज्यादा शहर बर्फबारी की चपेट में

घटनास्थल और रणधीर वर्मा चौक का निरीक्षण

वहीं सर्किट हाउस में डीआईजी, आईजी समेत एडीजी का मंथन जारी है. आज एडीजी के नेतृत्व में सभी पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल व रणधीर वर्मा चौक का निरीक्षण किया. इस दौरान रणधीर वर्मा चौक घटनास्थल और उसके बाद लुबी सर्कुलर रोड को जाने वाले रास्ते का पुलिस अधिकारियों ने अपने वाहन से एक राउंड भी लगाया. इधर पुलिस ऑटो के मालिक रामदेव लोहार और चालक से भी पूछताछ कर रही है. हालांकि राजदेव ने ऑटो चोरी की एफआईआर पाथरडीह थाना में दर्ज कराई थी. लिहाजा कार्रवाई में लापरवाही बरतने को लेकर एसएसपी ने पाथरडीह थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुल

गांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट,  ट्वीट किया,  जुलाई चला गया है,  वैक्सीन की कमी नहीं गयी  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp