Ranchi : रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू की दिनदहाड़े नृशंस हत्या से आक्रोशित रांची के सभी अधिवक्ता आज (शनिवार) भी न्यायिक कार्य में हिस्सा नहीं लेंगे. इधर झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने अधिवक्ता गोपाल कृष्ण की हत्या की घटना को गंभीरता से लिया है. स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन राजेंद्र कृष्णा ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड़ मुआवजा देने की भी मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर जरुरत पड़ी तो पूरे राज्यभर में एक वृहद आंदोलन चलाकर अधिवक्ताओं की सुरक्षा की मांग की जायेगी. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री और हाईकोर्ट एक्टिंग चीफ जस्टिस से भी हस्तक्षेप करने की मांग की है. राजेंद्र कृष्ण ने झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अब तक लागू नहीं करने पर नाराजगी जतायी है और बिना विलंब के इसे लागू करने की मांग एक बार फिर दोहरायी है.
जिला बार एसोसिएशन में शोक सभा का आयोजन
बता दें कि रांची जिला बार एसोसिएशन के भवन में शनिवार को दिन के 10:30 पर आपात बैठक हुई. इसके बाद दिवंगत अधिवक्ता गोपी कृष्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा. शोक सभा में काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु उपस्थित हुए और घटना के प्रति गहरी निंदा व्यक्त की.
[wpse_comments_template]