के सीएम योगी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, वाराणसी से जा रहे थे लखनऊ)
पहले वीकेंड में 30 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी फिल्म
आज यानी रविवार को जुग-जुग जियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है. मेकर्स को उम्मीद है कि पहले वीकएंड में फिल्म 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी. मालूम हो कि भारत में यह फिल्म 3465 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं विदेश में यह 1014 स्क्रीन्स पर चल रही है. इसे भी पढ़े : मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-bjp-leading-by-112-votes-in-second-round-gangotri-kujur-got-8041-shilpi-neha-tirkey-got-7929-votes/">मांडरउपचुनाव : दूसरे राउंड में बीजेपी 112 वोट से आगे, गंगोत्री कुजूर को मिले 8041, शिल्पी नेहा तिर्की को मिले 7929 वोट
फिल्म में शादी में बनते-बिगड़ते रिश्तों की है कहानी
जुग जुग जियो एक फैमिली स्टोरी है. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो शादी के बाद खुश नहीं है और अब तलाक लेना चाहता है. हालांकि वह अपने पिता के सामने इस बात को कहने में संकोच कर रहा है. लेकिन बाद में उसे पता चलता है कि उसका पापा भी सेम ट्रैक पर हैं. ये फैमिली ड्रामा फिल्म है, जो शादी में बनते-बिगड़ते रिश्तों को दिखायेंगी. इसे भी पढ़े : अरबपतियों">https://lagatar.in/big-reshuffle-in-the-list-of-billionaires-gautam-adani-jumps-to-6th-position-mukesh-ambani-slips-to-10th/">अरबपतियोंकी लिस्ट में बड़ा फेरबदल, गौतम अडानी छलांग लगाकर छठे पायदान पर पहुंचे , मुकेश अंबानी 10वें नंबर पर खिसके
लंबे समय के बाद नीतू का इंडस्ट्री में कमबैक
बता दें कि नीतू कपूर लंबे समय के बाद फिल्म जुग-जुग जियो से बड़े पर्दे पर वापसी की है. फिल्म में नीतू के साथ, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, अनिल कपूर और मनीष पॉल भी हैं. YouTube स्टार प्राजक्ता कोली ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इसे भी पढ़े : IND">https://lagatar.in/ind-vs-eng-captain-rohit-sharma-corona-positive-bcci-tweeted-information/">INDvs ENG : कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव, BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी [wpse_comments_template]

Leave a Comment