Search

जुगसलाई : 31 लाख की धोखाधड़ी करने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी मुस्तगीज अहमद (31 वर्ष) को हैदराबाद के मीर चौक थाना देवन देवड़ी फ्लैट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मुस्तगीज के खिलाफ आठ जुलाई 2021 को मो. सरफराज ने जुगसलाई थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. सरफराज के अनुसार कदमा न्यू रानीकुदर निवासी मुस्तगीज ने कदमा स्थित एक फ्लैट का एग्रीमेंट कर उससे 31 लाख रुपए ले लिया था. कुछ दिन बाद उसने उस फ्लैट को आरिफ रजा के साथ एग्रीमेंट कर 20 लाख रुपए में बेच दिया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर:">https://lagatar.in/adityapur-woman-dies-suspiciously-in-manjhi-tola-husband-returns-the-next-day-after-neighbours-information/">आदित्यपुर:

मांझी टोला में महिला की संदिग्ध मौत, पड़ोसी की सूचना के बाद अगले दिन पति लौटा तब उतारा गया शव
इसके बाद वह शहर से फरार हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच में इसे सही पाया और छापामारी दल का गठन कर हैदराबाद भेजा गया. वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापामारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक हरिमोहन झा और सहायक अवर निरीक्षक आलोक कुमार सिंह शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp