Search

जुगसलाई : नीलकंठ होटल से 50 महिला व युवतियां धराईं, पुलिस ने खड़गपुर भेजा

Jamshedpur : जुगसलाई के नीलकंठ होटल में छापामारी कर पुलिस ने लगभग 50 महिला व युवतियों को गुरुवार को हिरासत में ले लिया. सुबह छह बजे पुलिस दल बल के साथ होटल पहुंची और इन्हें पकड़ कर थाना ले गई. इससे पहले बुधवार की रात में ही पुलिस ने होटल मालिक दिलीप सोनकर को गिरफ्तार कर लिया था. उसके खिलाफ जुगसलाई थाना में लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि यह कार्रवाई इन युवतियों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में झूठ बोलकर लोगों से पैसे ऐंठने की शिकायत मिलने के बाद की है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-wrE">चाईबासा

: ब्राउन शुगर बेचने वाले दो युवक व एक महिला गिरफ्तार
हालांकि होटल मालिक को गुरुवार को थाना से ही बेल दे दिया गया है. इतनी संख्या में होटल में रूकने दिया गया, यह प्रबंधन की लापरवाही है. जुगसलाई के एक होटल में आतंकी भी रुक चुके हैं, जो बाद में फरार हो गए थे. जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में इतनी संख्या में लोगों को होटल में कैसे रूकने दिया गया. राजस्थानी महिलाओं ने पूछताछ में खड़गपुर जाने की बात कही. इसके बाद उन्हें खड़गपुर जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया गया. जुगसलाई थाना क्षेत्र में लगभग 50 होटल है. सभी होटल मालिकों को नोटिस जारी कर कोविड के नियमों का पालन करने को कहा जाएगा. उनके यहां ठहरने वाले सभी लोगों का आधार कार्ड का फोटोकॉपी भी जमा लेने को कहा जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp