जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी हुए कोरोना पॉजिटिव
Jamshedpur : झामुमो विधायक मंगल कालिंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस संबंध में संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को देर शाम कार्यक्रम से लौटने के बाद अचानक ठंड महसूस हुई. उन्होंने इसे मौसम का असर समझा. मंगलवार शाम को बर्मामाइंस में कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होना था, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए. उन्होंने जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे कोरोना जांच करवा लें.

Leave a Comment