Jamshedpur : जुगसलाई विधानसभा से दो बार कांग्रेस के टिकट पर प्रत्याशी रहे दलित नेता हरि मुखी कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस के स्थानीय नेतृत्व से खफा होकर पार्टी छोड़ दी थी. हालांकि, भाजपा से भी अब उनका मोह भंग हो गया है. इसके कारण हाल ही में उन्होंने भाजपा से भी त्यागपत्र दे दिया. जमशेदपुर में एक दलित नेता के रूप में पहचान रखने वाले हरि मुखी को अब जनता दल यूनाइटेड अपनी पार्टी में शामिल करना चाह रही है. इसी सिलसिले में जदयू महानगर अध्यक्ष परमजीत श्रीवास्तव आज पार्टी के अन्य नेताओं के साथ हरि मुखी से मिलने उनके एग्रिको स्थित आवास पहुंचे. कुशल-क्षेम जानने के बाद जदयू महानगर अध्यक्ष ने उन्हें पार्टी में आने का न्योता दे दिया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-training-given-to-52-people-to-control-malnutrition/">चाईबासा:
कुपोषण नियंत्रण के लिये 52 लोगों को दिया गया प्रशिक्षण पार्टी से जुड़ने के लिए कर रहे हैं विचार
इस मामले में हरि मुखी ने अभी अपना पत्ता नहीं खोला है. उन्होंने कहा कि वे किस राजनीतिक पार्टी से जुड़ेंगे उसपर वे विचार कर रहें है. इसका निर्णय वे शीघ्र ले लेंगे. मुलाकात के दौरान जदयू महानगर महासचिव अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सरदार दिलीप सिंह, मीडिया प्रभारी सह लीगल सेल अध्यक्ष अक्षय झा, एसटी-एससी मोर्चा महानगर अध्यक्ष केशव कालिंदी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-licenses-of-telephone-booth-operators-who-do-not-pay-dues-will-be-canceled/">बोकारो
: बकाये की भुगतान नहीं करने वाले टेलीफोन बूथ संचालकों के लाइसेंस होंगे रद्द हरि मुखी के जदयू में आने से पार्टी मजबूत होगी: श्रीवास्तव
जनता के महानगर अध्यक्ष ने बताया कि जदयू पूरे प्रदेश भर में संगठन विस्तार कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारने का निर्णय लिया है. श्रीवास्तव ने कहा कि हरि मुखी वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं. वे दो बार जुगसलाई विधानसभा से राष्ट्रीय पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हरि मुखी जैसे अनुभवी नेता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी. साथ ही जुगसलाई विधानसभा से पार्टी को एक अनुभवी चेहरा मिलेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment