Jamshedpur : जुगसलाई पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक बदमाश को देसी कट्टा के साथ सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है. आरोपी शाहबाज खान जुगसलाई ईदगाह मैदान का रहने वाला है. जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राखा मैदान में एक डिजायर कार (संख्या JHO5AV 9221) में कुछ युवक हथियार के साथ बैठे हुए हैं. इस सूचना पर अवर निरीक्षक राज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस बल ने घटनास्थल पर छापामारी की. पुलिस ने शाहबाज़ को मौके से पकड़ लिया. देसी कट्टा भी बरामद कर लिया, साथ ही तीन जिंदा गोली भी बरामद की गई है. लेकिन उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए. पूछताछ में शाहबाज़ ने बताया कि उसके साथ आदिल उर्फ बिपुल बच्चा, राहुल लोहर एवं राहुल के दोस्त थे. पुलिस उसे पकड़कर थाना लाई. थाना में एसआई राज कुमार गुप्ता के बयान पर सभी बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया. कार व हथियार जब्त कर लिया गया है. शाहबाज के फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. दारोगा जितेंद्र कुमार को अनुसंधान पदाधिकारी बनाया गया है.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment