Search

जुगसलाई नगर पर्षद : स्थायीकरण की आस में 30 वर्ष से काम कर रहे कन्हैया मुखी

[caption id="attachment_206201" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/21-mukhi-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> कार्यपालक पदाधिकारी से बात करता प्रतिनिधिमंडल[/caption] Jamshedpur : सामाजिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला. इस दौरान उनसे विगत 30 वर्ष से स्थायीकरण की आस में काम कर रहे सफाईकर्मी कन्हैया मुखी के स्थायीकरण के मुद्दे पर बात की.

विशेष पदाधिकारी ने कहा, दो दिनों के अंदर स्थायीकरण की चिट्ठी नगर विकास विभाग को भेज दी जाएगी

विशेष पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि दो दिनों के अंदर कन्हैया मुखी के स्थायीकरण की चिट्ठी नगर विकास विभाग को भेज दी जाएगी. इस संबंध में संघ के राजेश सामंत ने बताया कि कन्हैया मुखी के साथ काम करने वाले 15 सफाईकर्मी स्थायी हो चुके हैं. जबकि यह अभी तक अस्थायीकर्मी के रुप में काम कर रहा है. नियमित वेतन मिलता है पर सरकार की अन्य सुविधाओं से वह वंचित हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पहले भी कार्यपालक पदाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिला था उस समय आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था. लेकिन मामला लटक गया.

कन्हैया मुखी का ज्वाइनिंग पेपर नहीं मिल रहा,आशंका है कि दूसरे कर्मचारी को किया गया है स्थायी

नगर पर्षद कार्यालय के क्लर्क सोनू ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कन्हैया मुखी का ज्वाइनिंग का पेपर कार्यालय में नहीं मिल रहा है. इस कारण आशंका है कि कहीं कन्हैया मुखी के नाम पर दूसरे कर्मचारी को स्थायीकरण तो नहीं कर दिया गया है. कहा कि जरूरत पड़ी तो वे लोग इस मामले से मुख्यमंत्री एवं वरीय अधिकारियों को अवगत कराएंगे. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी भूपति सरदार, लखन सामड, प्रदीप महतो, गोपाल कर्मकार आदि शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp