Search

स्टेशन-बर्मामाइंस सड़क के टूटे हिस्से की जुगसलाई नगर पर्षद ने रात में कराई मरम्मत

Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन से बर्मामाइंस की ओर जाने वाली सड़क की मरम्मत शुक्रवार की रात जुगसलाई नगर पर्षद ने कराई. जहां-जहां सड़क टूटी हुई थी और गड्ढे बन गए थे, उसकी मरम्मत कराई गई. स्टेशन पुल पर भी भी जगह-जगह गड्ढे हैं, जिसकी मरम्मत अभी नहीं हुई है. उक्त टूटी सड़क की मरम्मत के दौरान बर्मामाइंस की ओर से टाटानगर स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
वहीं संकटा सिंह पेट्रोल पंप होकर स्टेशन पुल (बर्मामाइंस) की ओर जाने वाली सड़क को भी बंद कर दिया गया था. दोनों ओर पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. सड़क मरम्मत के दौरान जुगसलाई नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव भी मौजूद थे. हालांकि वहीं उक्त सड़क को लेकर आंदोलन करने वाले नागरिक संघर्ष समिति के सरदार शैलेन्द्र सिंह, कांग्रेस के पोटका विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, परसुडीह कांग्रेस कमेटी के आशीष ठाकुर, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp