जुगसलाई नपा : पौने दो करोड़ की 16 योजनाओं का विधायक मंगल ने किया शिलान्यास

Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जर्जर सड़क नाली और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा. यहां 16 योजनाओं का शिलान्यास क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी ने सोमवार को किया है. सर्वप्रथम अतिथियों ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी राह पर चलने का प्रण लिया. इसके बाद विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर एक करोड़ 75 लाख की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पहली बार 16 योजनाओं का एक साथ शिलान्यास किया गया है. जर्जर सड़क, नाली, नाले और सौंदर्यीकरण का कार्य बहुत जल्द संपन्न होगा. इस दौरान जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, नगर परिषद के कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment