Search

जुगसलाई नप : स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत किया गया स्वच्छ रैंकिंग का मूल्यांकन

Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत स्वच्छता रैंकिंग के लिए गुरुवार को होटलों का मूल्यांकन किया गया. इस संबंध में जुगसलाई नगर परिषद के नगर प्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि विभिन्न मानकों के आधार पर क्षेत्र अन्तर्गत स्थित होटलों का स्वच्छता रैंकिंग के लिए मूल्यांकन अभियान चलाया गया. इसमें  कचरे का चार अलग-अलग भागों में संग्रहण, गीला कचरा के निस्तारीकरण की व्यवस्था, परिसर की दीवारें दाग-धब्बे रहित हो, होटल परिसर में समुचित साफ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था, 3 आर रीडूस रिसाइकल और रीयूज इनिसिएटिव के तहत उठाए गए कदम, होटलों में कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था, उसमे हैंडवॉश, डस्टबीन, लाइट, पानी की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस का डिस्पले, कोविड 19 की रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर की व्यवस्था देखी गई. इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/mahamrityunjay-chanting-and-havan-done-for-the-long-and-healthy-life-of-the-prime-minister-raghuvar-das/">प्रधानमंत्री

की दीर्घायु व स्वस्थ जीवन के लिए किया महामृत्युंजय जाप और हवन : रघुवर दास
बायो मेडिकल वेस्ट जैसे ग्लब्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था और सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरुकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के बारे में जानकारी और स्वच्छता महुआ एप से सम्बंधित जानकारी के आधार पर होटलों का मूल्यांकन किया गया. जुगसलाई नगर परिषद टीम द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर होटल AB पैलेस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. होटल ग्रीनपार्क को दूसरा, होटल अशोका को तीसरा, होटल कुलदीप को चौथा, होटल एचएमएस पैलेस को पांचवा, होटल राज को छठा स्थान प्राप्त हुआ. इस अभियान के दौरान स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक सहेंद्र कुमार सिंह, नवीन कुमार , मंजीत कुमार आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp