alt="" width="166" height="300" /> बिरसानगर में अनुपम के घर पर इश्तेहार चस्पा करते पुलिस अधिकारी.[/caption] Jamshedpur : जुगसलाई थाना में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में फरार अभियुक्त अनुपम सिंह के घर बिरसानगर जोन नंबर छह, मकान नंबर 48 में शनिवार को फरारी इश्तेहार चस्पा किया. जुगसलाई पुलिस के एएसआई गोपाल पांडे इस कानूनी कार्रवाई को पूर्ण करने के लिए ढोल लेकर बिरसानगर पहुंचे. बिरसानगर पुलिस के सहयोग से अनुपम के घर इश्तेहार साटा गया. फरार अभियुक्त के इलाके में ढोल भी बजाया गया. [caption id="attachment_164589" align="aligncenter" width="183"]
alt="" width="183" height="300" /> इश्तेहार चस्पा करने के दौरान ढोल बजाता युवक.[/caption] इसे भी पढ़ें : जेआरडी">https://lagatar.in/union-tribal-minister-arjun-munda-inaugurates-national-archery-championship-at-jrd-sports-complex/">जेआरडी
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप का किया उद्घाटन ढोल बजता देख बस्ती के बच्चे भी डांस करने लगे. यह मामला 2020 का है. जुगसलाई गर्ल्स रोड निवासी विनय अग्रवाल ने अनुपम के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. मामले के अनुसार विनय अग्रवाल की दुकान में अनुपम कर्मचारी था. वह कलेक्शन का काम देखता था. इसी दौरान वह बाजार से रुपए कलेक्शन कर आधा ही विनय को देता था. [wpse_comments_template]
Leave a Comment