Search

जुगसलाई : बस्तीवासियों ने गौरीशंकर रोड कब्रिस्तान के पास पार्किंग व दुकान बनाने का किया विरोध

Jamshedpur : जुगसलाई नगर परिषद की ओर से गौरीशंकर रोड स्थित कब्रिस्तान के पास पार्किंग स्टैंड और दुकान बनाने का बस्तीवासी विरोध कर रहे हैं. इस संबंध में सोमवार को बस्ती के लोग उपायुक्त से इस सरकारी योजना पर रोक लगाने की मांग की. उपायुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि इस खाली पड़ी जमीन का उपयोग लोग शादी-विवाह के समय करते हैं. साथ ही जब बस्ती में बाढ़ का पानी घुस जाता है तो लोग यहां टेंट लगाकर ठहरते हैं. इसे भी पढ़ें : जुगसलाई">https://lagatar.in/fire-in-the-warehouse-due-to-the-carelessness-of-the-wedding-processions-in-jugsalai-loss-of-crores/">जुगसलाई

में बारातियों की लापरवाही से छोड़े गए पटाखे से गोदाम में लगी आग, करोड़ों का नुकसान
बस्ती के लोगों का कहना है कि यह जमीन रेलवे की है. यदि रेलवे की जमीन पर बिना एनओसी के कुछ सरकारी कार्य होता है तो भी वह नियम के खिलाफ है. इस सिलसिले में टाटानगर के एरिया मैनेजर, नगर विकास मंत्री और कार्यपालक पदाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में बस्ती के मुमताज, वसीम अहमद, शमीम अख्तर, इम्तियाज आदि ने हस्ताक्षर किए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp