Search

जुगसलाई : महाकालेश्वर घाट पर हजारों व्रतधारियों ने नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य

Jamshedpur : आस्था के महापर्व छठ पर प्रातःकालीन अर्घ्य में श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. हजारों लोगों ने भक्ति भाव से पूर्ण माहौल में परिवार की खुशहाली की कामना करते हुए नदी में खड़े होकर भगवान सूर्य के उदय होने का इंतजार करते रहे. भगवान सूर्य के उदय होते ही अर्घ्य दिया गया. इस दौरान महिलाएं छठ मईया के गीत गाती रहीं. बच्चे और युवक पटाखे फोडते रहे. महाकालेश्वर समिति द्वारा व्रतधारियों के लिए गाय का दूध, गंगाजल, अगरबत्ती, आम दातुन और मास्क की व्यवस्था की गई थी. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-prisoner-undergoing-treatment-at-mgm-hospital-escapes-from-mango-bus-stand-lodges-complaint-against-four-jawans/">BREAKING

: एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp