Jamshedpur : जुगसलाई थाना अंतर्गत रामटेकरी स्कूल रोड के पास अहले सुबह माल से भरा 12 चक्का ट्रक अनियंत्रित हो गया और घर में जा घुसा. इस घटना में घर का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया पर घर खाली रहने की वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना के बाद चालक वहां से फरार हो गया.
घर पर कोई नहीं था, बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार रामटेकरी स्कूल रोड स्थित विरधी चंद चिरंजीलाल दाल मिल में एक 12 चक्का ट्रक माल लेकर पहुंचा, जहां ट्रक मिल के अंदर घुसाने के क्रम में अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद ट्रक मिल के बगल वाले घर में जा घुसा, हालांकि घर में किसी सदस्य के मौजूद नहीं रहने की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी देते हुए गृह स्वामी विजय शर्मा ने बताया कि यह संकरी गली है और यहां बड़े-बड़े वाहन आते हैं. गली में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगना चाहिए. उन्होंने बताया की सुबह के वक्त माल से लदा भारी वाहन उनके घर में घुस गया, जिसकी वजह से घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. गृह स्वामी के अनुसार वाहनों के लगातार पतली गली में प्रवेश करने की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं. इस संबंध में मिल मालिक से कई बार शिकायत करने के बावजूद उन्होंने अब तक इस ओर कोई पहल नहीं की है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की शिकायत जिला प्रशासन से करने की तैयारी की है, जिससे यहां बड़े वाहनों का आवागमन रुक सके और उन्होंने क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत कराने की भी मांग मिल मालिक से की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment