Search

जूही चावला ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के खिलाफ खोला मोर्चा, दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

Delhi : जानी-मानी एक्ट्रेस जूही चावला ने 5जी वायरलेस नेटवर्क के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसके खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक याचिका भी दाखिल की है. याचिका में उन्होंने दावा किया है कि 5 जी वायरलेस नेटवर्क से लोगों के अलावा पशुओं, वनस्पतियों और जीवों पर रेडिएशन का कुप्रभाव पड़ रहा है. इस याचिका पर सुनवाई से जस्टिस सी. हरि शंकर ने खुद को अलग कर लिया. उन्होंने मामले को अन्य पीठ के समक्ष स्थानांतरित करते हुए अगली सुनवाई की तारीख दो जून तय कर दी है.   

इसे भी पढ़ें - खगड़िया">https://lagatar.in/kidnapping-of-minister-of-khagarias-sadar-block-fisheries-cooperation-committee/78571/">खगड़िया

के सदर प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री का अपहरण

याचिका में जूही चावला ने क्या कहा है

जूही चावला ने दाखिल याचिका में कहा गया है कि यदि 5जी के लिए दूरसंचार उद्योग की योजना सफल होती है तो ऐसा कोई व्यक्ति, पशु-पक्षी, कीट, पेड़ पौधा नहीं होगा, जो दिन के 24 घंटे और सालभर में आरएफ विकिरण के स्तर से बचने में सक्षम होगा. जो कि मौजूदा विकिरण से 10 से 100 गुना तक अधिक है. याचिका में कहा गया है कि 5जी से जहां लोगों पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. वहीं, पृथ्वी के सभी पारिस्थितिक तंत्रों को स्थायी नुकसान भी पहुंचेगा. जूही चावला की ओर से एडवोकेट दीपक खोसला ने याचिका में कहा है कि अधिकारी से इस बात को प्रमाणित करने का निर्देश देने की मांग भी की गई है कि 5जी तकनीक लोगों, बच्चों, जानवरों और हर प्रकार के जीवों, वनस्पतियों के लिए सुरक्षित है. इस मामले की सुनवाई दो जून को होगी.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp