Search

हूल दिवस पर साहिबगंज को 164 करोड़ की योजनाओं की सौगात, लोस चुनाव बाद होगी डिजिटल जनगणना, बाबूलाल ने सीएम हेमंत पर साधा निशाना,1 अगस्त से जमीन और फ्लैट हो जाएंगे महंगे समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हूल दिवस पर शुक्रवार को साहेबगंज दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम भोगनाडीह, बरहेट और साहिबंज के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. सिदो-कान्हू की पवित्र भूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौके पर उन्होंने साहिबगंज को 164 करोड़ रुपए से अधिक की 616 योजनाओं की सौगात दी. लाभुकों के बीच 12.80 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति का वितरण भी किया. देश में पहली बार हर 10 साल पर होनेवाली जनगणना टली है. अब 2021 में होनेवाली जनगणना 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद ही होने के आसार हैं. पहले दो वर्ष तक कोविड के कारण जनगणना की तिथियां आगे बढ़ीं और अब सालभर से भी कम समय लोकसभा चुनाव में होने के कारण इसे करा पाना संभव नहीं है. राजधानी रांची के शहरी इलाकों में अगले महीने 1 अगस्त से जमीन और मकान की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी, इससे संबंधित प्रस्ताव पर काम शुरू होने वाला है. पुख्ता जानकारी के मुताबिक, जिले के शहरी इलाकों में निबंधन शुल्क में अधिकतम 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. जिन इलाकों में निबंधक शुल्क में बढ़ोतरी होनी है, वहां की जमीन का सर्किल रेट भी बढ़ जाएगा. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/1-54.jpg"

alt="" width="1600" height="1161" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/2-50.jpg"

alt="" width="1452" height="919" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/3-42.jpg"

alt="" width="1600" height="1161" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/4-37.jpg"

alt="" width="1600" height="1161" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/5-37.jpg"

alt="" width="1600" height="1161" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/8-41.jpg"

alt="" width="1600" height="1161" /> [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp