Search

जूनागढ़  :  सासण गिर की जंगल सफारी में पयर्टकों के सामने से गुजरा 11 शेरों का झुंड

Ahmedabad :  गुजरात के सासण गिर (जूनागढ़) में सफारी के दौरान पयर्टक उस समय भौचक्के रह गये, जब अचानक एक साथ 11 शेरों का झुंड उनके सामने से गुजरा. चार-पांच जिप्सियों पर सवार पर्यटक यह दृश्य देखकर रोमांच से भर गये. यह नजारा रविवार को पर्यटकों ने देखा. तीन शेरनियों के साथ थे आठ शावक घूम रहे थे.

 

बता दें कि सासण गिर  एशियाटिक लॉयंस के लिए फेमस है. सफारी में शामिल एक जिप्सी के ड्राइवर वकार रानिया ने कहा कि आमतौर पर गिर फोरेस्ट के रास्ते में एक-दो शेर ही दिखाई पड़ते हैं. लेकिन पिछले रविवार को मेरी जिप्सी के सामने से  11 शेरों का परिवार गुजरा.  


.
अहम जानकारी यह है कि हाल ही में हुई शेरों की गणना में शेरों और शेरनियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है . पिछले दिनों विधानसभा में गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने शेरों के नये आंकड़े जारी किये थे. बताया कि 2020 में 674 शेर थे, वर्तमान में 196 शेर, 330 शेरनियां और 225 शावक हैं. यानी कुल संख्या 891 हो गयी है.

 

जानकारी के अनुसार 10 से 13 मई 2025 के बीच शेरों की गणना अत्याधुनिक तकनीक से की गयी है.  गुजरात के 11 जिलों की 58 तहसीलों में शेरों की उपस्थिति है. बता दें कि जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और राजकोट जिले के जंगल शेरों के ठिकाने हैं. 
 


  जान लें कि पिछले माह गिर-सोमनाथ जिले के पेढवाड़ा गांव में एक साथ 8 शेरों का झुंड घुस आया था. एक बार  गिर फॉरेस्ट में सासण से विसावदर जाने वाले जंगल के रास्ते पर 12 शेरों का झुंड टहलता नजर आया था

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp