Search

सीएम के समक्ष जुनैद अनवर समर्थकों संग झामुमो में शामिल

Ranchi: समाजसेवी जुनैद अनवर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास में हेमंत सोरेन के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हुए. उनके साथ विभिन्न धर्मों और समुदायों से जुड़े कई पार्टी के नेता और समर्थक भी इस अवसर का हिस्सा बने. उनके साथ भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के लातेहार के जिला अध्यक्ष रहे कामेश्वर भोगता, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के लातेहार जिला सदस्य बीरेंद्र पासवान, बरियातू प्रखण्ड भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री उषा देवी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के चंदवा प्रखण्ड अध्यक्ष साजिद खान व व्यवसाई वा समाजसेवी साद हन्नान जो स्वर्गीय शेख रमजान अली (आजादी से पूर्व छोटानागपुर डिवीज़न के विधायक) के पोते भी शामिल हुए, जो स्वर्गीय ज़हूर अली (1962 में मांडर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा बिहार सरकार में मंत्री थे) के भतीजे हैं. इसके अलावा लातेहार के अहद खान, चंदवा के जेवीएम नेता मो मोजममिल, बेड़ों के साबिर मीर, समाजसेवी वकिरुल रहमान (हाजी नवाब, रांची के वरिष्ट समाजसेवी खालिद सैफुलाह झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम ही एकमात्र पार्टी है जो सभी समुदायों को साथ लेकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम कर रही है. इस अवसर पर रांची, इटकी, मांडर, हजारीबाग, रामगढ़, चंदवा, लातेहार, बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, सिमरया, चतरा, हंटरगंज, बरही, बड़कागावं, डाल्टनगंज समेत कई विधानसभा क्षेत्रों से समर्थक जेएमएम में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-shared-a-new-video-mentioned-the-problems-of-painters-and-potters/">राहुल

गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp