Ranchi : देवघर में 4 जुलाई से शुरू हो रहे राजकीय श्रावणी मेले में इस बार 8650 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. पुलिस मुख्यालय (आईजी अभियान) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों की तैनाती 30 जून से लेकर एक सितंबर 2023 तक के लिए की जाएगी. 8,650 पुलिसकर्मियों में 120 इंस्पेक्टर, 726 सब इंस्पेक्टर और एएसआई, 1080 हवलदार सशस्त्र पुलिस, 6200 हवलदार और आरक्षी लाठी बल, 514 महिला पुलिसकर्मियों के अलावा दो एसॉल्ट ग्रुप, दो बम निरोधक दस्ते, दो अश्रु गैस दस्ते, दो एटीएस की टीम के अलावा दो श्वान दस्ते भी तैनात होंगे.
धनबाद रेलवे अस्पताल में डीआरएम की पत्नी को चप्पल उतारने के लिए कहने वाले रेल कर्मी को प्रताड़ित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सोमवार को इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलेंगी. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित अन्य नेताओं ने ट्वीट कर घटना की निंदा की है. वहीं, मामला बढ़ता देख डीआरएम कमल किशोर सिन्हा अन्य अधिकारियों के साथ रविवार को असर्फी अस्पताल पहुंचे. यहां भर्ती पीड़ित रेलकर्मी बसंत उपाध्याय से मुलाकात की.
देश में आज बुलडोजर जस्टिस नहीं, बुलडोजर टेरर चल रहा है. 30 साल पहले देश ने नई आर्थिक नीति का अनुशरण करना शुरू किया था. उस दौर से ही विरोध के स्वर उठाने वाले को अपराधी घोषित किया जाने लगा. वर्ष 2014 के बाद से इस तरह की प्रवृत्ति को सरकार ने तेजी से अपना लिया है. सरकार विरोध की आवाज दबाकर सत्ता चला रही है.
वर्ष 2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने झारखंड में सीट शेयरिंग का अपना फॉर्मूला स्पष्ट कर दिया है. पिछले दिनों पटना में आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में झामुमो ने यह प्रस्ताव रखा है. इसके तहत झारखंड में झामुमो-कांग्रेस को कुल 12 सीटें और राजद एवं लेफ्ट को 1-1 सीट देने का प्रस्ताव रखा गया है. इस प्रस्ताव पर अगले माह शिमला में प्रस्तावित बैठक में अंतिम मुहर लगने की उम्मीद जताई जा रही है.