Ranchi: भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. रविंद्र कुमार राय ने हेमंत सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि राज्य में उग्रवादी गतिविधियां फिर से सिर उठाने लगी हैं, जिससे जनता आत्मरक्षा के लिए शस्त्र उठाने पर मजबूर हो रही है.
इसे भी पढ़ें –हाईकोर्ट ने रांची DC को सशरीर हाजिर होने का दिया निर्देश
भाजपा सरकार ने की थी उग्रवाद पर सख्त कार्रवाई
डॉ. राय ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उग्रवादी संगठनों पर सख्त कार्रवाई हुई थी. उग्रवादियों ने या तो आत्मसमर्पण किया था या सुरक्षाबलों की गोलियों का शिकार हुए थे. उन्होंने कहा कि उग्रवादियों के ठिकाने ध्वस्त किए गए थे और वे झारखंड छोड़कर अन्यत्र भागने को मजबूर हो गए थे.
वर्तमान सरकार पर निशाना
डॉ. राय ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार के शासनकाल में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, चतरा और अन्य जिलों में हुई घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि राज्य एक बार फिर जंगलराज की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता को अपनी सुरक्षा के लिए रातभर जागना पड़ रहा है और उग्रवादियों से निपटने के लिए स्थानीय लोग संगठित होकर सेन्दरा (आत्मरक्षा अभियान) कर रहे हैं.
असुरक्षित सड़कों की घोषणा पर सवाल
उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है. जिसने राज्य में 24 असुरक्षित सड़कों की सार्वजनिक घोषणा की है. यह न केवल सरकार की विफलता का प्रतीक है, बल्कि यह जनता में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करता है.
उग्रवादियों की वसूली गतिविधियों में वृद्धि
डॉ. राय ने कहा कि उग्रवादी बालू घाट, छोटे खनन क्षेत्रों, कोयला और पत्थर कारोबार से वसूली करने के लिए फिर से सक्रिय हो गए हैं. इससे आम जनता और व्यवसायियों में भय का माहौल है.
राज्य सरकार से कानून व्यवस्था सुधारने की मांग
उन्होंने हेमंत सरकार से मांग की कि राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए और कानून का राज स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि इसे सरकार को अपनी प्राथमिकता सूची में रखना चाहिए. प्रेसवार्ता में भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक और प्रदेश प्रवक्ता राफिया नाज भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –हैदराबाद भगदड़ : तेलंगाना हाईकोर्ट ने तेलुगु सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
Leave a Reply