Search

धनबाद : सुरक्षा की मांग पर अड़े जूनियर डॉक्टर, हड़ताल पर बैठे, SNMMCH में OPD सेवाएं ठप

Dhanbad :   शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) के जूनियर डॉक्टर सुरक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को फिर हड़ताल पर बैठ गए हैं. हड़ताल के कारण अस्पताल की ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप है. केवल इमरजेंसी विभाग में ही इलाज चल रहा है. इससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Uploaded Image

 

जब तक लिखित सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा

जूनियर डॉक्टर दानिश ने कहा कि गुरुवार की घटना के बाद जिला प्रशासन ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था. लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. इसी वजह से आज फिर से ओपीडी को बंद कर दिया गया है. दानिश ने कहा कि जब तक लिखित रूप में सुरक्षा व्यवस्था की गारंटी नहीं दी जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

Uploaded Image

 

ये हैं ओपीडी के डॉक्टरों की मांग

हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों की मांग है कि इमरजेंसी वार्ड में सशस्त्र सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए. साथ ही प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त गार्ड उपलब्ध कराए जाएं और अस्पताल में एक कंट्रोल चैंबर बनाया जाए, जहां अनधिकृत अटेंडेंट प्रवेश न कर सकें. इसके अलावा अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और शिकायतों के लिए एक अलग वेबसाइट भी बनाने की मांग की गई है.

 

मरीज की मौत के बाद डॉक्टरों के साथ मारपीट

बता दें कि गुरुवार की शाम एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टरों से मारपीट की थी. परिजनों का आरोप था कि एंबुलेंस मिलने में देरी और इलाज शुरू होने में विलंब से मरीज की मौत हुई है. वहीं पीड़ित डॉक्टर अनुराग का कहना है कि वे केवल मरीज से जुड़ी जानकारी एंबुलेंस चालक को दे रहे थे, तभी परिजनों ने उन पर हमला कर दिया.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp