Search

रिम्स में जूनियर डॉक्टरों ने निकाला विरोध मार्च

Ranchi: रिम्स में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला. डॉक्टरों ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान रिम्स परिसर से लेकर करमटोली चौक तक विरोध मार्च निकाला गया. विरोध मार्च में डॉक्टरों ने ममता बनर्जी, बंगाल सरकार और आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया. विरोध मार्च में सात सौ से अधिक जूनियर डॉक्टर, नर्स और पारामेडिकल कर्मियों ने हिस्सा लिया. वहीं इस पर आईएमए जेडीए के उपाध्यक्ष डॉ जयदीप ने कहा कि हमारी मांग है कि सीबीआई की जांच तेजी से किया जाय ताकि दोषी जल्द पकड़े जाएं. कहा कि ममता सरकार व कॉलेज प्रबंधन प्रयास दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है. हमारा विरोध इसे लेकर ही है.

जूनियर डॉक्टरों ने एसएसपी के साथ की बैठक

दूसरी ओर रिम्स में हड़ताल और महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर बैठक की गई. यह बैठक जूनियर डॉक्टरों और एसएसपी व प्रबंधन के अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में छात्रों ने एसएसपी के सामने सुरक्षा का मुद्दा उठाया. बैठक में मौखिक तौर पर यह आश्वासन दिया गया कि रिम्स में अब डॉक्टरों के साथ मारपीट या किसी अन्य मामलों को लेकर रिम्स इंस्टीट्यूशनी एफआईआर दर्ज कराएगा. अब किसी डॉक्टर को अपना आधार कार्ड देकर एफआईआर नहीं कराना होगा. एसएसपी ने कहा कि जोड़ा तालाब के पास, तिरिल तालाब और निदेशक कार्यालय के पास की दीवार पुलिस अपनी निगरानी में खड़ा कराएगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जाएगा. किसी ने सीसीटीवी से छेड़छाड़ की तो उसपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा. बता दें कि इन दीवारों को तोड़कर रिम्स परिसर में लोग आसानी से अंदर आ जाते हैं. जिसके बाद कई तरह की समस्याएं होती हैं. इसे भी पढ़ें - आईएमए">https://lagatar.in/ima-officials-will-meet-the-agitating-doctors-at-rg-kar-medical-college/">आईएमए

पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp